राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
अकोला:– राष्ट्रीय विधी सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली. राज्य विधी सेवा प्राधिकरण मुंबई इन के आदेश से आनेवाली 9 – 9 – 2023 को सुबाह 10 : 30 से साम 5 : 30 बजेतक जिल्हा न्यायालय तथा सभी तालुका न्यायालय मे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है इस लिये सभी जिल्हा वासी नागरीको से विनंती है की इस लोक अदालत का फायदा ले और अपने वाद झगडे आपस मे मिठाये और अपना समय तथा पैसा बचाये इस लोक अदालत का ये फायदा है की इस समजोता किये गये वाद हमेशा के लिये बंद हो जाते है. इस की अपील नही होती ऐसे कही फायेदे है. इस लिये सभीसे विनंती है की आनेवाली लोक अदालत का फायदा ले ऐसा आव्हण जिल्हा न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण अकोला. श्रीमती सुवर्णा केवले और श्री योगेश पैठणकर सचिव जिल्हा विधी सेवा प्राधिकरण अकोला इन्होने किया है.